जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दोनों पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन दस मार्च को असली तस्वीर साफ हो सकेंगी।
दूसरी ओर यूपी चुनाव पर पूरे देश की नजरे हैं। भले ही इस समय देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहा है लेकिन सबकी दिलचस्पी यूपी चुनाव पर है। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल उन्होंने एक बार फिर फोन टैपिंग का मामला उठाया है लेकिन इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का जिक्र किया है। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा, “ये सच है कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में हुई ये कार्रवाई
यह भी पढ़ें : जर्मनी के बाद अब चीन अपने रक्षा बजट में करेगा बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें : रूस में सैमसंग ने अपने फोन और चिप की बिक्री रोकी
यह भी पढ़ें : सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन समेत 2 डब्बे जलकर हुए खाक

यह भी पढ़ें : नहीं रहे Shane Warne : उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी….
गोवा में यही महाराष्ट्र पैर्टन चल रहा है। ये संयोग की बात है कि उस समय जो महाराष्ट्र के नेता थे वो गोवा के प्रभारी हैं। फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की भी चिंता है।
यह भी पढ़ें : रोज़ ड्रग्स लेने का दावा करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : रूस ने इसलिए दो शहरों में संघर्ष विराम की घोषणा की
यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st Test : जमकर बरसे ‘सर’ रवींद्र जडेजा, भारत ने 574 पर घोषित की पहली पारी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
