जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार ने भारतीय श्रद्धालुओं की भावनाओं का आदर करते हुए करतारपुर कारीडोर खोलकर जो उदाहरण पेश किया है उसे हर भारतीय ने सराहा है. अब भारत सरकार पाकिस्तान के इस तोहफे का रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है. भारतीय अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में लिखा पढ़ी शुरू भी कर दी है.
जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को अजमेर शरीफ की जियारत कराने के लिए अजमेर से अमृतसर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के ज़रिये पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेगा. इस स्पेशल ट्रेन का प्रपोज़ल तैयार किया जा रहा है. बहुत जल्द भारत सरकार इसका एलान भी कर देगी.

पाकिस्तान के श्रद्धालु सड़क मार्ग से बाघा बार्डर पार कर भारत पहुंचेंगे. यहाँ से उन्हें इस ट्रेन के ज़रिये अजमेर शरीफ ले जाया जाएगा. इस ट्रेन की वजह से पाकिस्तान के लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर जाकर दुआ मांगने का मौका मिल जायेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ट्रेन भी चलती थी और बस भी मगर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म किये जाने के बाद पाकिस्तान ने इन सेवाओं को रोक दिया. इस वजह से साल 2019 के बाद से अब तक पाकिस्तान के लोग ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में अपनी हाजिरी नहीं लगा सके हैं.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के लिए यह घर का भी संकट है और पार्टी का भी
यह भी पढ़ें : चुनौती भरे यूपी चुनाव में बीजेपी ने अपनाई राजभर के खिलाफ राजभर की नीति
यह भी पढ़ें : अब्बास का सीएम योगी को चैलेन्ज, मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					