जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक से निकल कर कई राज्यों में हिजाब को लेकर मचे घमासान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है।
मुस्लिम महिलाओं को लेकर मोदी ने कहा है कि वह भाजपा का समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह भाजपा को वोट दे रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली फिजिकल रैली के लिए सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मुस्लिम बहन बेटियां, हमारी साफ नियत को भली भांति जानती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन साथियों जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम भाजपा को मिलने लगा, जब बीजेपी सरकार की तारीफ करने लगीं, सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलने का गुनगान करने लगी तो वोट के ठेकेदारों की नींद खराब हो गई।”
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग जारी
मोदी ने कहा, ”वोट के ठेकेदारों को लगा कि हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी। उनके पेट में दर्द होने लगा। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा तो इसीलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, वे मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं, ताकि उनका जीवन हमेशा पीछे रहे। हर मुस्लिम महिला के साथ भाजपा खड़ी है। कोई उनके साथ जुल्म ना कर सके योगी जी की सरकार इसके लिए बहुत जरूरी है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
