जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है।
भारत ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से मात दी है। ये लगातार चौथी बार है जब भारत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलेगा।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले कप्तान यश धुल ने इस मैच में शतकीय पारी खेला। उन्होंने 110 गेंदों पर 110 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता, बोले जयंत चौधरी
यह भी पढ़ें : 57 देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट: WHO
यह भी पढ़ें : किस बात पर केजरीवाल ने कहा-अमित शाह को मिर्ची क्यों लगती है
उपकप्तान शेख राशिद के साथ 204 रन की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया। राशिद ने 108 गेंदों पर 94 रन बनाए।
वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से विकी ओस्तवाल ने 3 तो रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन टीम इंडिया का शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा।
इसी के साथ यश धुल तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक जड़ा है। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने किया है।
यह भी पढ़ें : चीन की गिरफ्त से लौटे अरुणाचल के मिराम के पिता ने कहा-मेरे बेटे के साथ…
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.61 लाख नए मामले, 1,733 की मौत
यह भी पढ़ें : बढ़ी बेरोजगारी के बीच मनरेगा के बजट में 25 फीसदी की कटौती
वैसे ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहा है। शुरुआत में ही कप्तान धुल समेत टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब वो फिट होकर अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
