जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों को अब 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है।
इससे पहले योगी सरकार ने 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई थीं।

बताते चलें कि यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए स्कूल-कॉलेज सब बंद कर दिया है।
वहीं शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी छोड़ने पर छलका उत्पल पर्रिकर का दर्द, कहा-चुनावी मैदान से हट जाता यदि…
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव में मायावती के सक्रिय न रहने पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यूपी : BSP ने प्रत्याशियों के नाम के साथ जारी किया चुनावी नारा
इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शक्षिण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।
शनिवार को यूपी में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये हुई बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुये शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें : Mumbai : बिल्डिंग में आग लगने से 7 की मौत, 17 घायल
यह भी पढ़ें : मोदी के मंत्री ने पहले कमरा बंद किया और फिर अधिकारियों को कुर्सी से पीटा
अवनीश अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शक्षिण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
