- देश में कोरोना के हालात पर PM Modi ने बुलाई बैठक
- शाम 4:30 बजे करेंगे समीक्षा
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना के हालात बेहद खराब है। आलम तो यह है कि कोरोना अब पहले जैसी स्पीड पकड़ता नज़र आ रहा है । हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि कोरोना की थर्ड वेव आने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।
उधर सरकार किसी तरह से कोरोना को काबू करना चाहती है। इसी बीच देश में कोरोना के हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम साढ़े 4 बजे कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वह कोविड के हालातों पर चर्चा करेंगे।
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। देश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 1 लाख 40 हजार से अधिक नये मामले मिले फिलहाल सात महीनों के बाद लगातार दूसरे दिन नए मामले 1 लाख से अधिक मिले हैं। 24 घंटे में 1,59,632 नए केस मिले थे।

उधर कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम आदमी हो या फिर खास आदमी कोरोना को सबको अपनी चपेट में ले रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि देश के संसद भवन में जबरदस्त कोरोना का कहर टूटा है।6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें से 460 लोगों कोरोना की चपेट में आए है और इनकी रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इससे पहले शनिवार को 1,41,525 नए केस दर्ज किए गए थे। 28 दिसंबर के बाद से ही कोरोना के मामलों में इजाफा जारी है। इन 11 दिनों में हर दिन 20 फीसदी अधिक नए केस देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें : WHO की चेतावनी, ‘कोरोना संक्रमण की सूनामी’ को हल्के में न लें
यह भी पढ़ें : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 1.17 लाख नये मामले
यह भी पढ़ें : गोवा : चुनाव से पहले BJP सरकार ने कांग्रेस विधायक को दिया आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा
सबसे चिंता की बात यह है कि तीसरी लहर में पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में भी बड़ी संख्या में कोरोना केस मिल रहे हैं, जहां दूसरी लहर में कम मामले थे।
बीते कई दिनों से नए केसों के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर बना हुआ है। शुक्रवार को बंगाल में 18,213 नए केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 17,335 नए मामले पाए गए हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					