जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (120) की शतकीय पारी के बल पर भारत ने शुक्रवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल तक चार विकेट पर 221 रन बनाने में कामयाब रही।
हालांकि भारत के चोटी के चार बल्लेबाज पावेलियन लौट चुके हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शतक जडक़र साहा के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी कर डाली है।
मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद है। भारत ने भारत ने अब तक शुभगन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस के रूप में चार अहम विकेट खो दिए है। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के चोटी के चार बल्लेबाजों को आउट किया है।
सलामी बल्लेबाजों मयंक और शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन की अहम साझेदारी कर भारत को ठोस शुरुआत दी लेकिन इसके बाद मैच पूरी तरह से पलटा हुआ नजर आया जब 28वें ओवर में शुभमन ने पिछले ओवर में विलियम सोमरविले की तरह एजाज पटेल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह स्लिप पर लपक लिए गए।

इसके बाद एजाज ने अपने अगले ओवर में पुजारा और कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया। हालांकि विराट कोहली कोहली आउट नहीं थे लेकिन अम्पायर फिर भी आउट दिया।
सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखा कि गेंद पहले बल्ले को छू रही है, लेकिन फिर भी भारतीय अंपायर विरेंद्र शर्मा द्वारा विराट को आउट दिया गया।
इस पर उन्हें जम कर ट्रॉल किया गया। मैच के दूसरे दिन सबकी नजरे एक बार फिर मंयक अग्रवाल पर होगी और देखना होगा कि भारत पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बनाता है। हालांकि दूसरे दिन पर मौसम पर भी सबकी नजरे होगी। मौसम खराब होने की वजह से मैच आज समय से शुरू नहीं हो पाया था।

बता दे की भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण से इस मैच में टॉस में देरी है। इस बीच, मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है।
मेजबान भारत की ओर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी। ये सभी खलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ओडिशा : एक साल में तीसरा तूफान, ‘जवाद’ के डर से किसान…
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी चोट के कारण मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन उंगली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
