जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान के सीकर जिले में एक नौजवान ने शादी में टीके के समय अपने ससुर की तरफ से मिले पांच लाख रुपये लौटाकर एक शानदार उदाहरण पेश किया. डालमास के रहने वाले महेन्द्र शेखावत के बेटे देवेन्द्र शेखावत की चुरू जिले के रतनगढ़ में बजरंग की बेटी सोनू कंवर के साथ शादी हुई. ससुर बजरंग ने अपने दामाद देवेन्द्र को टीके के बाद पांच लाख रुपये दिए. देवेन्द्र ने वह रकम अपने ससुर को वापस लौटते हुए कहा कि उसे दहेज पर भरोसा नहीं है.

रविवार को हुई इस शादी में देवेन्द्र ने कहा कि वह अपनी मेहनत पर भरोसा करता है. दहेज के नाम पर मिले पैसों को हाथ लगाकर वह अपने हाथों को मैला नहीं करना चाहता. दूल्हे का परिवार भी उसके इस फैसले में उसे साथ खड़ा नज़र आया. बेटी के लिए ऐसी ससुराल पाकर बजरंग का परिवार भावुक हो गया. अच्छे माहौल में शादी की रस्में निभाने के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट गई.

यह भी पढ़ें : जानिये पेट्रोल-डीज़ल पर कितना टैक्स वसूलती है सरकार
यह भी पढ़ें : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को करना होगा आत्मसमर्पण
यह भी पढ़ें : राजभर का बीजेपी पर निशाना : नागपुर से झूठ बोलने की ट्रेनिंग लेती है सरकार
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का आरोप : सरकार पर मजदूर व किसान विरोधी समूह का कब्ज़ा
यह भी पढ़ें : डीजे के विवाद में चली गई युवक की जान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
