जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रामपुर गए अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि योगी सरकार आज़म खां की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुले आम कहते हैं कि ठोक दो. वो कहीं भी ठोक सकते हैं चाहे वो जेल हो, मन्दिर-मस्जिद हो या फिर सड़क.

मिजोरम के राज्यपाल रहे अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि आज़म खां अगर जेल से छूट गए तो सरकार के सामने चुनाव में परेशानी खड़ी करेंगे. यही वजह है कि सरकार ने आज़म खां पर इतने मुकदमे लाद दिए हैं कि वह आसानी से रिहा न हो पाएं.
आज़म खां पर भैंस चोरी से लेकर किताबों तक की चोरी के मुक़दमे दर्ज हैं. जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन पर कब्ज़ा करने, बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, शत्रु सम्पत्ति पर कब्ज़ा करने और खैर का पेड़ चुराने जैसे 78 मुकदमे आज़म खां के खिलाफ दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : हाईटेक तकनीक से लैस होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें : दुल्हन का मेकअप करने जा रही दो सगी बहनें गोमती में डूब गईं
यह भी पढ़ें : मुलायम की बर्थडे पर बना 83 किलो का लड्डू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
