जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ ने हाल ही में अपने फैंस को गुडन्यज देकर चौंका दिया है।
दरअसल प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। उन्होंने खुद एक खास पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है।

प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में उनका नाम भी बताया है। अभिनेत्री ने जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर ही वैसे ही उन्हें चारो ओर से बधाइयां मिलने लगी।
सरोगेसी से बनी मां!
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पति जीन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जुड़वा बच्चों से जुड़ी गुडन्यूज दी है।
यह भी पढ़ें : ठाकरे के मंत्री ने कंगना रनौत को कहा ‘नाचनेवाली’
यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत
यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत
View this post on Instagram
जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है, जिनके नाम प्रीति ने जय और जिया बताए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 46 की उम्र में प्रीति जिंटा सरोगेसी की मदद से मां बनी हैं। हालांकि प्रीति ने अपने पोस्ट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें : हिंदुत्व पर क्या बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ?
यह भी पढ़ें : पंजाब के सीएम ने किसानों को यूं किया खुश
प्रीति ने अपना ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सभी को नमस्कार, मैं आप सभी के साथ एक बेहतरीन खबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने प्यार की वजह से आभार से भरे हुए हैं, क्योंकि आज हमने अपने परिवार में जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत कर रहे हैं’।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
