Monday - 8 January 2024 - 11:33 AM

पंजाब के सीएम ने किसानों को यूं किया खुश

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जब से सत्ता संभाले हैं तब से लगातार किसानों के हक में कई बड़े फैसले कर उन्हें खुश करने में लगे हुए हैं।

बुधवार को एक बार फिर चन्नी ने एक बड़ा ऐलान कर किसानों को खुश करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पराली जलाने और आंदोलन के संबंध में किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले रद्द कर दिए जाएंगे।

सीएम चन्नी ने कहा, “हम चाहते हैं कि कोई किसान पराली न जलाए, हम सख्त होंगे, लेकिन अब तक पराली जलाने के संबंध में दर्ज मामले को रद्द किया जा रहा है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे पराली न जलाएं, इससे प्रदूषण होता है। किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले रद्द किए गए हैं।”

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने किसानों से भविष्य में पराली जलाने से बचने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “यह पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक है। इसके अलावा भूमि की उर्वरता को काफी हद तक बाधित करता है।”

सीएम चन्नी ने कल पंजाब भवन में बीकेयू के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के 32 फार्म यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत

यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत

उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सीएम चन्नी ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को जल्द ही विभिन्न कृषि प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इन मामलों को वापस लेने का आग्रह करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : पिछले 20 सालों में पुलिस हिरासत में 1888 मौतें, पर दोषी सिर्फ 26 पुलिसवाले 

यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे अमीर देश कौन है ? 

यह भी पढ़ें :  अनिल कुंबले की जगह सौरव गांगुली बने ICC क्रिकेट समिति के अध्यक्ष 

मुख्यमंत्री चन्नी ने कपास की फसल पर पिंक बॉलवर्म कीट के हमले के कारण भारी नुकसान झेलने वाले कपास की कटाई में शामिल खेत मजदूरों को 10 फीसदी राहत देने के अलावा मुआवजे की राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 17,000 रुपये प्रति एकड़ करने की भी घोषणा की है।

इस मौके पर चन्नी ने कहा कि बढ़ी हुई मुआवजे की राशि में पहले से स्वीकृत 416.18 करोड़ रुपये के अलावा 12,000 रुपये प्रति एकड़ के मुआवजे के अलावा लगभग 200 करोड़ रुपये शामिल होंगे।

सीएम ने कहा कि 4610.84 करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना से पहले ही 5.63 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं। इनके अलावा, राज्य भर में भूमिहीन किसानों और कृषि श्रमिकों को 520 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com