जुबिली न्यूज डेस्क
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को गोवा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अधिक शक्तिशाली बनेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर निर्णय नहीं लेने का भी आरोप लगाया।

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव है और टीएमएसी ने ऐलान किया है कि वह 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसलिए ममता बनर्जी का गोवा दौरा चुनाव की दृष्टि से अहम है।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘दादागिरी’ काफी है। गोवा के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि पूरा देश पीडि़त है, क्योंकि कांग्रेस निर्णय नहीं ले सकती है।
ममता ने कहा, “मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उन्होंने (कांग्रेस ने) राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। मोदी कांग्रेस के कारण और अधिक शक्तिशाली होने जा रहे हैं। यदि कोई निर्णय नहीं ले सकता है, तो देश को उसके लिए क्यों भुगतना चाहिए?”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उन्हें (कांग्रेस को) मौका मिला। बीजेपी के खिलाफ लडऩे के बजाय, उन्होंने मेरे राज्य में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा।”
ममता ने आगे कहा, टीएमसी चुनाव में क्षेत्रीय दलों के लिए सीटों के बंटवारे में विश्वास करती है।
यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि क्षेत्रीय दल मजबूत हों। हम चाहते हैं कि संघीय ढांचा मजबूत हो। हमें राज्यों को मजबूत बनाना चाहिए, अगर राज्य मजबूत हैं, तो केंद्र मजबूत होगा। दिल्ली की दादागिरी हम नहीं चाहते हैं।”
कांग्रेस को क्या निर्णय लेने चाहिए? के सवाल पर ममता ने कहा, “मैं कांग्रेस के बारे में चर्चा नहीं करने जा रही हूं क्योंकि यह मेरी पार्टी नहीं है। मैंने अपनी क्षेत्रीय पार्टी बनाई है और बिना किसी के समर्थन के, हमने तीन बार सरकार का गठन किया है।”
यह भी पढ़ें : अमित शाह को यूपी में दूरबीन से भी नहीं दिखता कोई बाहुबली
यह भी पढ़ें : लालू का एलान उपचुनाव जीतते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार
उन्होंने कहा, “उन्हें फैसला करने दें। वह मेरी प्रणाली भी है, मैं किसी अन्य राजनीतिक दल के कारोबार में हस्तक्षेप नहीं करती। मैं अपने राजनीतिक दल के बारे में कह सकती हूं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम बीजेपी के आगे सिर नहीं झुकाएंगे।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
