जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है। शुक्रवार को दोपहर में अदालत में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है।

इस शूटआउट में अब तक चार लोगों की मौत की खबर है। इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि तीन हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे।
यह भी पढ़ें : इस देश में मिला 23 हजार साल पुराना मानव पदचिन्ह
यह भी पढ़ें : पीएम ने कोवैक्सीन ली थी फिर उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 60 हजार अंक के पार, निफ्टी भी 18 हजारी बनने को तैयार
यह भी पढ़ें : व्यंग्य / बड़े अदब से : कहो तो वैक्सीन लगवा लूं
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया गया है। ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे। इन्होंने ही जितेंद्र गोगी को गोली मारी। टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम पुलिस अभी वेरीफाई कर रही है। बताया जा रहा है इनकी आपसे में पुरानी रंजिश थी।
जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों का कहना है कि विरोधी गैंग ने जितेंद्र पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी नहीं थम रहा कांग्रेस में घमासान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
