जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बीते कुछ दिनों से लालू परिवार में रार देखने को मिल रही है। दरअसल लालू के लाल तेज प्रताप यादव लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं तेजस्वी पर ही हमला बोलते से भी वो चूक नहीं रहे हैं। हालात तो ऐसे हो गए है अब खुद लालू का कुनबा तेज प्रताप यादव के बर्र्ताव से काफी परेशान हो गया है।
वहीं मीडिया रिपोट्र्स की माने तो लालू खुद भी अपने बेटे तेज प्रताप यादव से खफा हो गए है। लालू कुनबा अपने बड़े लाल की हरकतों से परेशान हो गया है कि उसने अब उनका फोन ही उठाना बंद कर दिया है।
उधर तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया है कि उनकी खबरों को उनके पिता भी देख रहे होंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि तेज प्रताप को पता है कि लालू को सारी जानकारी है।

मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि लालू के कुनबे ने उन्हें अपनी सीमा रहने के लिए कहा था और सख्त लहजे में उनको चेतावनी भी दी थी।बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की हरकत से पार्टी को काफी बदनामी हुई है और इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है।
इतना ही नहीं लालू भी इस बात से काफी नाराज है। तेजप्रताप ने कई मौकों पर वरिष्ठों का अपमान किया है। इस वजह तेजप्रताप से लालू काफी खफा है । कहा तो यह भी जा रहा है कि लालू अब अपने बेटे तेज प्रताप के खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में 39 जातियों को आरक्षण सूची में शामिल करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम ने 87 की उम्र में दिया 10वीं का एग्जाम
यह भी पढ़ें : तालिबान ने दिखाया असल चेहरा, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सब ठीक नहीं चल रहा है। जिस तरह से आकाश यादव को लेकर पार्टी में जंग छिड़ा है उससे तो यही लग रहा है। आकाश यादव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप आमने-सामने आ गए हैं।
बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के करीबी और छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया तो तेज प्रताप नाराज हो गए। तेज ने इसे पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया था।
तेज के बयान अब जगदानंद सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि तेजप्रताप कौन हैं। मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं। उनके इस बयान से बिहार में सियासत गर्माने की आशंका थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
