जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर की ओर से हर महीने पूर्णिमा पर होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती, शनिवार को सम्पन्न हुई. श्रावणी पूर्णिमा के कारण यह आरती रक्षाबंधन पर्व को समर्पित की गई.
इस अवसर पर विशेष तौर से डालीगंज स्थित मनकामेश्वर घाट उपवन में गोमती आरती स्थल पर स्थापित आदि गंगा मां गोमती की प्रतिमा को भक्तों की ओर से रक्षा सूत्र बांध कर गोमती को साफ रखने का संकल्प लिया गया.

चूंकि इस साल देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इसलिए 75 राखियां मां गोमती को बांधी गईं. मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि की अगुआई में शाम छह बजे से मनकामेश्वर घाट पर यह पर्व मनाया गया.
यह भी पढ़ें : महबूबा ने किससे कहा कि सुधार जाओ वर्ना मिट जाओगे
यह भी पढ़ें : तालिबानी हुक्म : लड़के-लड़कियां नहीं पढ़ेंगे साथ
यह भी पढ़ें : अब पांचों दिन लगेगा साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
बनारस की तरह 11 वेदियों से मां गोमती की आरती की गई. मंत्रो के साथ शंखनाद करते हुए मानव कल्याण की कामना की गई. इस आयोजन में भक्त प्रशासनिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल हुए.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					