जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आये केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ़ टेनी सरकारी योजनाओं का बखान करते-करते अचानक से जनसँख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर बात करने को लालायित दिखे. भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मोहम्मद पर निशाना साधते हुए बोले कि बीवियां चार रखो या चालीस मगर बच्चे दो से ज्यादा हुए तो क़ानून लागू होगा.

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश की नई जनसँख्या नीति को लेकर कहा था कि हम मुसलमान चार शादियाँ करने के अधिकारी हैं इसलिए नये जनसँख्या क़ानून के तहत हमें आठ बच्चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : तालिबान का उभार ख़ुफ़िया तन्त्र की नाकामी और जो बाइडन की हार है
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस एडीशनल एसपी का कटा गिरफ्तारी वारंट तो हो गए फरार
यह भी पढ़ें : सांस तो तब आयी जब जहाज़ रनवे पर दौड़कर हवा में उठ गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा दरअसल जनता की नब्ज़ परखने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व की एक कोशिश है लेकिन जनता की नब्ज़ परखने आये गृह राज्य मंत्री के पास ढेर सारे मुद्दे थे. पहले जनसँख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर काफी देर तक गुलाम मोहम्मद की बखिया उधेड़ते रहे फिर तालिबान से होते हुए शायर मुनव्वर राना पर आ गए. मानसून सत्र को लेकर विपक्ष पर नकारात्मक माहौल बनाने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
