जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के एक होटल में ठहरने आये यूपी पुलिस के एक दरोगा की होटल कर्मचारियों से किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गई. होटल मालिक ने दिल्ली पुलिस को फोन कर दिया कि उसके यहाँ ठहरा यूपी पुलिस का एक दरोगा हमें संदिग्ध लग रहा है. सूचना पाते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई और इस दरोगा को अपने साथ थाने ले आई.

दिल्ली पुलिस होटल में हुए झगड़े के बारे में पूछताछ करने लगी. इसी बीच उससे पूछा गया कि यूपी में कहाँ पोस्टेड हो, किस बैच के हो. इन सवालों से वह हडबडा गया तो दिल्ली पुलिस को उस पर शक हो गया. इसके बाद उससे पुलिस से सम्बंधित सवाल पूछे गए. कुछ देर की पूछताछ के बाद ही वह टूट गया और उसने बताया कि उसने तो अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए वर्दी सिलवा ली थी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद भी डोम बनने को मजबूर हैं ये लोग
यह भी पढ़ें : ऐसी मुसीबत आयी कि कोई रोने वाला भी न बचा
यह भी पढ़ें : आक्सीजन की कमी से मौत नहीं वाले मामले में इस स्वास्थ्य मंत्री ने किया केन्द्र सरकार पर पलटवार
दिल्ली पुलिस को इस युवक के पास से यूपी पुलिस के दरोगा की दो वर्दियां, दो आई कार्ड, एक एयर पिस्टल बरामद हुई. अजय नाम का यह फर्जी दरोगा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है. वह दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में पानी की सप्लाई का काम करता है. दिल्ली में उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई तो उसे इम्प्रेस करने के लिए वह फर्जी दरोगा बन गया. अपने झूठ को मज़बूत करने के लिए उसने दरोगा की दो वर्दियां भी खरीद लीं, साथ ही एयर पिस्टल खरीदकर दरोगा बन गया. फिलहाल वह दिल्ली के द्वारका थाने में असली पुलिस के सवालों से जूझ रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
