जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस काफी संकट में नजर आ रही है। दरअसल कैप्टन बनाम सिद्धू की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है।
ऐसे में वहां पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच चल रहा टकराव उसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा है।
हालांकि कांग्रेस चाहती है कि दोनों के बीच में जल्द सुलह हो जाये ताकि उसे चुनाव में कोई परेशानी न हो। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पक्ष अब मजबूत लग रहा है। बीते कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं मीडिया में खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की कड़ी आलोचना की है। उधर नवजोत सिंह सिद्धू के इस तरह के रवैये से कांग्रेस का हाईकमान भी नाराज हो गया है।

ये भी पढ़े: राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की माने तो नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी तरह के मतभेद की बात पार्टी फोरम में ही रखनी चाहिए थी। सूत्र बता रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किले तब और बढ़ गई जब ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के पैनल ने अमरिंदर सिंह को ही 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सीएम का चेहरा के तौर पर भी पसंद किया है और उन्हें अपनी टीम बनाने की पूरी छूट दे दी है।

ये भी पढ़े: आखिर योगी ही भारी पड़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट
हालांकि सिद्धू को मनाने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद भी ऑफर किया था लेकिन सिद्धू ने इसे लेने से मना कर दिया था और केवल पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद की चाहत थी।
अब हालात ऐसे है कि नवजोत सिंह सिद्धू अमरिंदर कैबिनेट में मंत्री के पद से संतोष करना पड़ा सकता है और चुनाव प्रचार के लिए कोई अहम जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा सकता है।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवादों को सुलझाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम दिख रही हैं। अब तो सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर बैटिंग कर रहे हैं।
एक अखबार से बातचीत में नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह की पोल खोल दी और सीधे तौर पर कैप्टन को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हर दिन झूठ बोलते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
