जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश भर में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरन बीस मई से शुरू होगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों एवं संबद्ध अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के इस चरण में निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। 20 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा। हालांकि प्रदेश सरकार की जून माह में भी इसके वितरण की तैयारी है लेकिन फिलहाल 31 मई तक ही वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े:कर्फ्यू में बेजुबान बंदरों को भी पड़े खाने के लाले, तो पुलिस बनी पालनहार
ये भी पढ़े:मई से सितंबर के बीच सरकार छह चरणों में जारी करेगी गोल्ड बांड

ये भी पढ़े:UP में 24 घंटे के भीतर 1031 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई रिकॉर्ड आपूर्ति
ये भी पढ़े:रमेश पोवार पर फिर BCCI जताया भरोसा, फिर भारतीय महिला टीम के कोच
इसके तहत अंत्योदय तथा गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन का वितरण होगा। वितरण के समय कोविड-19 नियमों का पूरा पालन किया जाए। राशन की दुकान पर एक समय में बस 5 लाभार्थी ही मौजूद हों। इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली जाएं। राशन का उठान समय से सुनिश्चित कर लिया जाए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है।
गेहूं का वितरण मूल्य 2 रुपए प्रति किलो तथा चावल का 3 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। यह वितरण 14 मई तक होना था लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। आयुक्त ने बताया कि इसका वितरण अब 17 मई तक होगा। इसके बाद 20 मई से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
