जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना का कहर बरपा रहा है। कई राज्यों में बुरी स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 2 लाख 739 नए केस आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी दूसरी लहर के बीच लगातार दूसरे दिन एक हजार के ऊपर पहुंच गया। यह 1038 रहा। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना केसों का रिकॉर्ड टूटा है।
ये भी पढ़े: नाक के स्प्रे से क्या ख़त्म हो जाता है कोरोना, इस कंपनी ने किया दावा
ये भी पढ़े: देश में क्या फिर होगा Lockdown, मोदी के इस मंत्री ने दी जानकारी
वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की वजह से हालात बद्तर होते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 20 हजार मामले मिले हैं, जबकि 67 मौतें हुईं।
ये भी पढ़े: तिहाड़ से परोल पर छोड़े गए कैदियों में से 3468 हो गए ‘लापता’
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 8 मार्च को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 101 केस मिले थे, तबसे अब तक कोरोना केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले महाराष्ट्र ही इकलौता राज्य था, जहां 20 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
