Friday - 5 January 2024 - 1:40 PM

सदी के महाखलनायक ने किया सहस्त्राब्दी के महानायक पर हमला

नवेद शिकोह

ख़ामोशी की भी आवाज होती है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब ये कहा था कि कोरोना हवा के जरिये भी फैलता है तब सब ने उनकी बात झुठला दी। अब वो संक्रमित होकर खामोशों से अपनी बात को फिर दोहरा रहे है।

बिग बी जैसी दुनिया की बेहद ख़ास और अनुशासित हस्तियां कोविड से बचने की हर एहतियात से बंधी रहीं। फिर भी जब ऐसे लोग संक्रमित हो रहे हैं तो ये बात सच साबित हो रही है कि कोरोना हवा में भी है। ये सिर्फ स्पर्श के जरिये ही नहीं हवा के जरिये भी फैल रहा है। जिसे कोई रोक नहीं सकता।

हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हैं। बार-बार हाथ धो सकते हैं। खुद को और आसपास के इलाके को सेनेटाइज कर सकते हैं। मास्क लगा सकते हैं। साफ-सफाई का ख्याल रख सकते हैं। खाने-पीने का ध्यान रख सकते हैं। प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पोष्टिक भैजन खा सकते हैं। योगा/व्यायाम कर सकते हैं।

लॉकडाउन का पालन कर सकते हैं। लोगों के सम्पर्क और स्पर्श से दूर रह सकते हैं। भीड़ से परहेज कर सकते हैं। एकान्तवास में भी रह सकते हैं। लेकिन हवा से परहेज नहीं कर सकते। हवा में सास लेना नहीं छोड़ सकते।

सब जानते हैं कि तमाम जिम्मेदार सेलिब्रिटीज की तरह बिग बी ने भी अपना फर्ज़ निभाया। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। अपने आकर्षक अंदाज और खूबसूरत आवाज के साथ वो कोरोना से बचाव और एहतियात बरतने के लिए देश-दुनिया को जागरूक करते रहे। नहीं पता था कि सदी का खलनायक कोविड 19 उर्फ कोरोना सदी के महानायक को भी अपनी चपेट में ले लेगा।

यही नहीं बच्चन साहब के साथ उनके बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन का भी कोरोना संक्रमित होना ना सिर्फ बच्चन परिवार के लिए बल्कि देश दुनिया के करोड़ों सिने प्रेमियों के लिए चिंता का सबब है। लोग इनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। खबरों की दुनिया में ये खबर फर्स्ट ट्रेंड पर चल रही है।

आपको याद होगा जब भारत में कोविड के खतरे का शुरुआती दौर चल रहा था तब बिग बी ने जागरूकता अभियान के तहत एक वीडियो संदेश में हवा के जरिये कोरोना के फैलने की बात कही थी। जिसके बाद मेडिकल विशेषज्ञों ने तुरंत इस बात को गलत ठहराया।

ये भी पढ़े : अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर हॉस्पिटल ने दिया नया अपडेट

ये भी पढ़े : कोरोना की रफ्तार हुई और तेज, क्या फिर से लगेगा लॉक डाउन

ये भी पढ़े : यूपी का बरेली बना कोरोना का नया ठिकाना, 35 लोग कोरोना पॉजिटिव

सोशल मीडिया पर बिग बी ट्रोल भी किये गये। वो काफी पशेमान भी हुए और सफाई देते हुए बताया कि अमरीका की एक रिसर्ज एजेंसी के इस अनुमान के आधार पर उन्होंने ये बात कही है।

ये बात खत्म हो गयी और इस किस्से के करीब दो महीनें बाद डब्ल्यू एच ओ की डाक्टर ने भी ये बात कही कि कोरोना वायरस हवा के जरिये भी फैलता है। इसके बाद अमिताब बच्चन ने कोरोना संक्रमित होकर इस बार फिर खामोशी से ये जाहिर किया है कि ये सच है कि हवा के जरिये भी ये संक्रमण फैल रहा है। क्योंकि ये बात कोई नहीं मान सकता कि सदी के महानायक ने किसी लापरवाही को अंजाम देकर सदी के महाखलनायक कोरोना को दावत दी होगी।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com