जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना का शिकार हो गये हैं। इस बात की जानकारी खुद मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन भी कर रहा था।
हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं।उन्होंने आगे लिखा कि डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मुझे और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
बता दें कि हाल ही में सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था। इसके फाइनल मैच में उन्होंने श्रीलंका हार का स्वाद चखाया था।

उधर कोरोना के बीते दिन सामने आये मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 62 हजार 258 नए मामले सामने आये। इसके साथ कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है।बीते दिन 291 लोगों की मौत हुई है इसके बाद ये आंकड़े बढ़कर 1,19,08,910 पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,61,240 पहुंच गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
