जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) खोलने का फैसला किया है. कोरोना से जूझ रहे देश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने देश के हर राज्य में एम्स खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में यूपी और पश्चिम बंगाल को एम्स मिलेंगे.

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में एम्स की स्थापना की जा चुकी है. इनको भी सरकार अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सरकार पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में एम्स की स्थापना करेगी. यूपी और बंगाल दोनों में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पश्चिम बंगाल में 2021 में और उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें : डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी नैय्यर रज़ा का निधन
यह भी पढ़ें : इस विधायक ने राममन्दिर को एक करोड़ देकर कहा तेरा तुझ को अर्पण
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वो कैप्टन भी समझता था कि उसका कोई सब्स्टीटयूट नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार 12 सरकारी मेडिकल कालेजों का दर्जा भी बढ़ाएगी. सरकार ने तय किया है कि वह देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनायेगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
