जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों का जन्मदिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत योगी सरकार की ओर से मां व बेटी को उपहार भी दिए जाएंगे।
मिशन शक्ति के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा देते हुए यूपी के जनपदों में एक जनवरी से 20 जनवरी तक जन्म लेने वाली बेटियों की संख्या के बराबर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा।
ये भी पढ़े: इन जिलों में फैला बर्ड फ्लू, पुष्टि के बाद बंद हुए चिकन मार्केट
ये भी पढ़े: BJP सरकार में कायम हो चुका है अपराधियों, डकैतों का वर्चस्वः अजय लल्लू

सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वृक्षों के संरक्षण का दायित्व पुरूषों को सौंपा जाएगा। बालिकाओं के निम्न लिंगानुपात वाले ब्लॉकों की सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा- गुड्डी बोर्ड की शुरूआत की जाएगी। इसका क्रियान्वन करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में छह माह के अंदर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के साथ- साथ ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में भी इसे शामिल किया जाएगा।
यूपी में बेटियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अभियान के जरिए पाठशला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत उन बालिकाओं और महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी जो विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स समेत मेडिकल, इंजीनियरिंग व उद्योग जगत में आगे बढ़ने का सपना देख रही हैं।
ये भी पढ़े: यूपी में मौसम जल्द लेगा करवट, आएगा ये बदलाव
ये भी पढ़े: बढ़ती सर्दी में नाश्ते की प्लेट से क्यों गायब होने लगा अंडा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
