शबाहत हुसैन विजेता
लखनऊ. शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की कब्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. कब्र पर लगे पत्थर पर वसीम रिज़वी का नाम, पता और तस्वीर बनाई गई है. पत्थर पर लिखा है इस अंजुमन में आपको आना है एक बार, दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिये.

वसीम रिजवी शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए सबसे ज्यादा चर्चित चेयरमैन रहे हैं. वसीम रिजवी बोर्ड के इकलौते चेयरमैन रहे हैं जो मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार चेयरमैन बने रहे. उन्हें पद से हटवाने के लिए शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने सरकार से मुलाक़ात भी की और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी किये लेकिन किसी भी सरकार ने उन्हें नहीं हटाया.
वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड में चेयरमैन रहते हुए मदरसों पर दिए अपने बयानों और अपनी बनाई फिल्मों की वजह से लगातार चर्चा का विषय रहे हैं. उन्हें मुखर वक्ता माना जाता है. वसीम सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने विरोधियों को बहुत तल्ख़ जवाब देते हैं.
इस सम्बन्ध में जुबिली पोस्ट ने वसीम रिजवी से बात की तो उन्होंने कहा कि पत्थर मेरे दुश्मनों ने नहीं मैंने खुद बनवाया है. वो मेरे चाहने वाले होंगे जो इसे वायरल कर रहे हैं. यह पत्थर तालकटोरा कर्बला में लगा है.
यह भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया सरगना पर जारी हुए डाक टिकट
यह भी पढ़ें : तहसीलदार की चिट्ठी ने प्रशासनिक अमले में मचाया हड़कम्प
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
वसीम रिजवी ने कहा कि कट्टरपंथी लोग जिन्हें यह बात पसंद नहीं है कि मैंने राम मंदिर का समर्थन किया था. ऐसे कट्टरपंथी लोग अगर मेरी हत्या कर देते हैं तो मुझे इसका कोई डर नहीं है. मैं कब्र में जाने को तैयार हूँ.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
