जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में रविवार को गाड़ी से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी समेत कई डाक्यूमेंट्स की वैलिडिटी को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से देश- दुनिया में कामकाज ठप पड़ गए थे। इसकी वजह से लोगों को अपने डाक्यूमेंट्स भी रिन्यू कराने में परेशानी आई।
ये भी पढ़े: जानिये देश के टॉप 10 सांसदों के बारे में, राहुल गांधी भी शामिल
ये भी पढ़े: मोदी जी ! बादल सरोज का यह खत आपको जरूर पढ़ना चाहिए

इसके चलते सरकार ने पहले भी वैलिडिटी को आगे बढ़ाया था। जिन डाक्यूमेंट्स की वैलिडिटी पहले खत्म हो रही थी, अब उन्हें अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से सलमान खान नहीं सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे
ये भी पढ़े: Cm योगी ने इन शहरों में ‘रक्षक दल’ की स्थापना की
मंत्रालय ने जिन डाक्यूमेंट्स की वैलिडिटी को बढ़ाया है, उनमें ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की फिटनेस वैलिडिटी, रजिस्ट्रेशन आदि शामिल हैं। सरकार का कहना है कि इस कदम की वजह से परिवहन संबंधी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली जनता को मदद मिलेगी।
इससे पहले, सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए कई बार गाड़ियों के डाक्यूमेंट्स से संबंधित वैलिडिटी को बढ़ा दिया था।
पिछली बार अगस्त आखिरी में सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि की वैलिडिटी को 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी। पहले 30 जून फिर 30 सितंबर और फिर 31 दिसंबर तक डाक्यूमेंट्स की वैलिडिटी को बढ़ाया गया था।
ये भी पढ़े: भारत करेगा कमाल, बनेगा बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश: रिपोर्ट
ये भी पढ़े: इन भोजपुरी गानों ने इस साल तोड़े कई रिकॉर्ड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
