जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. योगगुरु बाबा रामदेव ने किसान आन्दोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव सहारनपुर में अपने ब्रांड पतंजली के नये स्टोर का उद्घाटन करने गए थे. इस मौके पर किसान आन्दोलन का सवाल उठ गया तो बाबा भी खुद को खामोश नहीं रख पाए.
सहारनपुर में बाबा रामदेव ने कहा है कि किसान आन्दोलन को बहुत ज्यादा लम्बा नहीं खिंचना चाहिए, क्योंकि किसानों को भी अपनी अगली फसल की तैयारी करनी है. आन्दोलन लम्बा चलेगा तो अगली फसल में देरी होगी. फसल न हुई तो आम आदमी के सामने संकट बढ़ जायेगा.

बाबा रामदेव से किसान आन्दोलन खत्म करने का हल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होगा कि थोड़ा किसान पीछे हटें और थोड़ा सरकार पीछे हटे ताकि मसले का हल निकल जाये. दोनों ही अड़े रहेंगे तो फिर हल कैसे निकलेगा.
बाबा रामदेव ने कहा कि किसान आन्दोलन तभी खत्म होगा जब सरकार और किसान दोनों ही थोड़ा-थोड़ा पीछे हटेंगे. हालांकि उन्होंने जोड़ा कि किसान अन्नदाता है और अन्नदाता का नुक्सान किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : सिर्फ मास्क के भरोसे रहे तो कोरोना से बचाव नामुमकिन
यह भी पढ़ें : मुम्बई सिविल कोर्ट ने बढ़ाईं कंगना की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : इस तरह से तो फिर बेकाबू हो जाएगा कोरोना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है. सरकार अगर किसानों के हित में काम करना चाहती है तो सरकार को भी अच्छे कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए जो कदम उठाना चाहती है उसे किसानों के सामने रखे.
योगगुरु ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच जो तनातनी चल रही है उससे सिर्फ राष्ट्र का नुक्सान हो रहा है. किसान समय पर फसल नहीं बो पायेगा तो फिर किसका नुक्सान होगा यह भी सोचने का यही समय है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
