जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सही करने के बजाए विरोधियों को ठिकाने लगाने का काम रही है।
चंद्रशेखर आजाद आजमगढ़ जिले में दलित ग्राम प्रधान की हत्या मामले में परिजनों को प्रशासन की तरफ से मदद मिलने में हो रही देरी को लेकर आजमगढ़ के जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर उनकी पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई।
ये भी पढ़े: दिल्ली के Dy CM सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल जाने से रोका, बढ़ा बवाल
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते MP में भी बंगालियों की पूछ बढ़ी

जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद चन्द्रशेखर उर्फ रावण ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश के साथ ही आजमगढ़ जिले में भी कानून व्यवस्था खराब है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सही करने के बजाय सरकार विरोधियों को ठिकाने लगाने का काम रही है।
दोपहर में जिलाधिकारी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे चन्द्रशेखर आज़ाद ने मास्क लगाया हुआ था, जिसकी वजह से वहां तैनात उपनिरीक्षक उन्हें पहचान नहीं सके, जिसके बाद पुलिस और चन्द्रशेखर व कार्यकर्ताओं में झड़प हुई।
बाद में चन्द्रशेखर को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश मिला, जहां उन्होंने जिलाधिकारी से तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद अब तक प्रशासन द्वारा मदद नहीं मिलने व कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से बात की।
ये भी पढ़े: वीडियो : फुटबॉल मैच था रोमांचक मोड पर तभी इस खिलाड़ी ने …
ये भी पढ़े: यूपी के इस निलंबित IPS के खिलाफ क्यों जारी हुआ लुकआउट नोटिस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
