जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. 26 नवम्बर को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमान MIG-29K के पायलट निशांत सिंह का शव 11 दिन बाद समुद्र में मिला. गोवा से 30 मील दूर पानी में 70 मीटर नीचे से गोताखोर निशांत का शव निकालकर बाहर लाये.

भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद विमान का मलबा मिल गया था लेकिन पायलट नहीं मिला था. तब से लगातार पायलट निशांत की तलाश चल रही थी. एक बड़े सर्च अभियान के बाद मिले निशांत के शव की जानकारी परिवार को दे दी गई है. शव क्योंकि 11 दिन से पानी में पड़ा था इसलिए सेना तसल्ली के लिए डीएनए टेस्ट कराने जा रही है.
यह भी पढ़ें : दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स इसलिए बना रही थीं लड़कियां
यह भी पढ़ें : बीमार किसानों की मदद को आये चलते-फिरते अस्पताल
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के वो कदम जो सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
निशांत जिस लड़ाकू विमान को लेकर गए थे वह 26 नवम्बर को अरब सागर में क्रैश हो गया था. निशांत ने आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी. शाम करीब पांच बजे यह विमान क्रैश हो गया था.
विमान क्रैश होने के बाद उसकी तलाश में नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट समेत 14 विमान लगाये गए थे. तीन दिन बाद विमान का मलबा मिल गया था लेकिन पायलट का पता नहीं चल पाया. इस विमान के एक पायलट की जान बच गई थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
