जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली में तेज़ी से बढ़े वायु प्रदूषण की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीने में संक्रमण की शिकायत हो गई है और उनकी तबियत बिगड़ गई है. उनकी जांच करने वाले डाक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ दिन के लिए दिल्ली से दूर चली जाएँ.

बताया जाता है कि सोनिया गांधी ने डाक्टरों की सलाह मान ली है. वह अगले कुछ महीने चेन्नई या गोवा में रहने का फैसला कर सकती हैं. उनकी देखरेख के लिए प्रियंका गांधी या राहुल गांधी उनके साथ रहेंगे. तीन महीने पहले ही सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिली है, तब से वह डाक्टरों की देखरेख में हैं.
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू का एलान
यह भी पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को दस साल की सज़ा
यह भी पढ़ें :डीडीसी चुनाव के दौरान घाटी में हमला करने आये पाकिस्तान के चार आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहले से ही अस्थमा की बीमारी है. दिल्ली में तेज़ी से बढ़े वायु प्रदूषण ने उनके सीने में संक्रमण बढ़ा दिया है, इससे उनका अस्थमा भी बढ़ गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
