जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अमेरिका में बाइडन काल शुरू होने के साथ ही भारतीय प्रभाव का बढ़ना भी तय हो गया है. नयी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में केश पटेल को नियुक्त किया जा चुका है.
अब जब बाइडन बतौर राष्ट्रपति काम शुरू करने जा रहे हैं तब अमेरिका के पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति और स्टैनफोर्ड यूनीवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अरुण मजूमदार को बाइडन कैबिनेट में शामिल किये जाने की चर्चा तेज़ हो गई है.

द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ विवेक मूर्ति को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री और अरुण मजूमदार को अमेरिका का ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है. मौजूदा समय में मूर्ति सत्ता हस्तांतरण के कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं. वह बाइडन के सहयोगी रहे हैं. इसी तरह मजूमदार भी बाइडन के शीर्ष सलाहकार रहे हैं.
जानकारी मिल रही है कि बाइडन ने अपनी एजेंसी रिव्यू टीम में करीब 20 भारतवंशियों को शामिल किया है. यही टीम अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण का काम देखेगी.
यह भी पढ़ें : देखिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का हेल्थ बुलेटिन, जानिये इस इस वक्त का हाल
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर
यह भी पढ़ें : अगले साल के शुरुआती दौर में आ जायेगी कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम में जो भारतवंशी शामिल हैं उनमें प्रमुख रूप से प्रवीण राघवन, आत्मन त्रिवेदी, शीतल शाह, आर. रमेश, रामा जाकिर, शुभश्री रामनाथन, राज डे, सीमा नंदा, रीना अग्रवाल, सत्यम खन्ना, दिलप्रीत सिद्धू, भव्य लाल, कुमार चंद्रन, अनीश चोपड़ा और दिव्य कुमारियाह का नाम शामिल है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
