जुबिली न्यूज़ डेस्क
नोएडा। यूपी में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में ट्यूशन पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके अध्यापक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि तुगलपुर गांव में रहने वाला प्रवीण नामक अध्यापक ट्यूशन पढ़ाता है। वहां पीड़ित छात्रा पढ़ने आती थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई तो अध्यापक ने उसके साथ कथित रूप से अश्लील हरकत की तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी, भारत और कुपोषण
ये भी पढ़े: कॉन्स्टेबल ने किया कुछ ऐसा की पूरे देश कर रहा तारीफ, देखें वीडियो

थानाध्यक्ष के मुताबिक अध्यापक की गंदी नियत देख छात्रा ने शोर मचा दिया। वहीं शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नाॅलेजपार्क।
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार@Uppolice pic.twitter.com/H2BmsSKjNP
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 6, 2020
ये भी पढ़े: बंगाल चुनाव में क्यों अहम है मतुआ समुदाय
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
