जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश को संकट में तो पहुंचा देती है लेकिन समस्या के समाधान की उसके पास कोई योजना नहीं होती है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करने की बजाय गलत दौड़ में शामिल हो जाती है और गलत तरीके से अपनी उपलब्धियां गिनाने लगती है। कोरोना महामारी और वस्तु तथा सेवा कर- जीएसटी में भी वह यही कर रही है।
ये भी पढ़े: फेसबुक से मिली सौतेली मां, बेटियों के साथ करती थी गंदी बात
ये भी पढ़े: फिर पटरी पर मेट्रो, डीएमआरसी ने जारी की गाइडलाइन
मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है।
हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट। pic.twitter.com/xN9uTAMcjI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020
उन्होंने ट्वीट कर कहा मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट। साथ ही उन्होंने कुछ पोस्ट भी साझा की जिसमें कोरोना के हालात है।
ये भी पढ़े: पूर्व विधायक की हत्या पर अखिलेश ने क्या कहा ?
ये भी पढ़े: BCCI को अब आदित्य वर्मा ने दी ये सलाह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
