जुबिली न्यूज़ डेस्क
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां रात 2 बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका को पैदल एक ब्रिज पर ले गया था, इसके बाद उसको गोद में उठाकर पुल से नीचे फेंक दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला महाकाल थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हरिफाटक ब्रिज के पास एक युवती की लाश पड़ी हुई है। टीआई अरविंद तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त की। युवती की पहचान 24 वर्षीय काजल के रूप में हुई। जो महाकाल और बेगमबाग क्षेत्र में भीख मांगती थी।
ये ही पढ़े: प्रो. रवि शंकर सिंह अवध विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए
ये ही पढ़े: आज़मगढ़ के प्रांजल पर शुरू हुआ कोरोना का ह्यूमन ट्रायल

आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। लेकिन ब्रिज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह वारदात कैद हो गई। पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आरोपी का नाम सचिन है, पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह मुझको धोखा दे रही थी, जबकि मैं उससे बहुत प्यार करता था।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतका काजल उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहती थी। आरोपी सचिन भी रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करता था। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और वह पति- पत्नी की तरह लिव-इन में रहने लगे। लेकिन आए-दिन दोनों में विवाद होता था, जिसके चलते आरोपी युवती के साथ मारपीट करता था। आरोपी काजल के चरित्र पर शक करता था।
ये ही पढ़े: हार्दिक और नताशा बने माता- पिता, पांड्या के घर आया बेबी बॉय
ये ही पढ़े: 50 कत्ल के बाद उसने गिनना छोड़ दिया था
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				