
जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देव मणि दुबे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें लखनऊ स्थित PGI में शिफ्ट किया गया है।
मिली जानकरी के अनुसार, विधायक देव मणि दुबे का स्वास्थ्य शुक्रवार शाम गड़बड़ हुआ था। उन्हें बुखार की शिकायत हुई थी। जिस पर परिवार के लोग उन्हें राजधानी लखनऊ के सदर हास्पिटल में लेकर गए थे। जहां डाक्टरों ने उनका चेकअप करते हुए उनका सैंपल लिया था और दवाएं देकर उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर करते हैं ये काम तो हो जाए सावधान
शनिवार दोपहर विधायक की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आई और उन्हें PGI में शिफ्ट किया गया। वहीं विधायक के परिवार को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 21,548 हो गई है।
यह भी पढ़ें : टापर्स को लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये भी देगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें : नेता के लिए आपदा वाकई एक अवसर है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
