जुबिली न्यूज़ डेस्क
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के तहत अब ट्विटर यूजर्स बिना टाइप किये अपने पोस्ट को ट्वीट कर पाएंगे। इस फीचर को वॉयस फीचर रोलआउट नाम दिया गया है।
दरअसल अक्सर लोगों को ट्विटर से शिकायत रहती है कि वे सीमाओं में बंधकर ही उसपर विचार या भावनाएं ज़ाहिर कर सकते हैं। कभी कभी 280 अक्षरों की पाबंदी के होने के चलते लोगों को टुकड़ों में अपनी बात कहनी पड़ती है।

लेकिन अब ट्विटर के ऐसा फीचर दिया है जिसके जरिये यूजर्स अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर उसे ट्वीट कर सकते हैं। इस नए फीचर के आने से यूजर टाइप करने से बच जाएंगे और अपने विचार या भावनाओं को ऑडियो के ज़रिये रिकॉर्ड करके ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं।
क्या खास है इस फीचर में
इस नए फीचर में आप एक वॉयस ट्वीट में 140 सेकेंड का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके बाद भी अगर आपकी बात ख़त्म नहीं हुई है ।तो थ्रेड के रूप में एक नया वॉयस ट्वीट खुद ब खुद बन जाएगा। आपका वॉयस समाप्त होते ही रिकॉर्डिंग ख़त्म करने का बटन दबा दें और कंपोजर स्कीन पर जाकर इसे ट्वीट कर दें। लोगों को आपका ट्वीट उनकी टाइमलाइन पर दिखेगा, ठीक दूसरे ट्वीट की तरह।
ये भी पढ़े : पीपीई किट को लेकर जारी है धोखाधड़ी का खेल
ये भी पढ़े : भारत-नेपाल विवाद : दो माह में आठ बार भारतीय नागरिकों से उलझी नेपाली पुलिस
ये भी पढ़े : हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां लोग 10 लाइन लिखते हैं और चले जाते हैं
ट्विटर के अनुसार फिलहाल वॉयस ट्वीट प्रायोगिक रूप से लॉन्च किया गया है और फ़िलहाल ये सिर्फ़ आईओएस पर उपलब्ध है। अभी ये फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ समय में सभी आईओएस यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि अभी एंड्रायड फ़ोन पर ये सुविधा कब शुरू होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
