स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की स्थिति अब किसी सेे छुपी नहीं है। सोशल मीडिया पर रोज किसी न किसी बेबस गरीब का वीडियो या फिर फोटो वायरल हो जाती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है मजदूर कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कितना परेशान है।
आलम तो यह हैं कि भूख के सामने ये लोग लाचार नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी मदद से कई लोग अब भी कोसो दूर है। झांसी के रेलवे स्टेशन पर भूख ने इन मजदूरों को़ इतना तोड़ा दिया कि ये लोग खुद के लिए ही रखे चिप्स व बिस्कुट के पैकेट को लूटने पर मजबूर हो गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वीडियो पर गौर किया जाये तो साफ देखा जा सकता है मजदूर भूख के आगे कितना बेबस नजर आ रहा है। उसका रोजगार खत्म हो गया और जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं है। इस वजह ट्रेन से उतरकर इन लोगों ने चिप्स और बिस्कुट का पैकेट लूटने लग गए है।

यह भी पढ़ें : गरीब की याददाश्त बहुत तेज़ होती है सरकार
यह भी पढ़ें :बेबसी : पिता ने बांस,बर्तन-रस्सी के सहारे बच्चों को कंधे पर लटकाया और निकल पड़ा
यह भी पढ़ें रुला देगी ये तस्वीर : बेटा सूटकेस पर थककर सो गया और मां घसीटने पर मजबूर है
पूरा मामला झांसी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है जहां पर एक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के पनवेल से आकर खड़ी हुई थी। जानकारी के मुताबिक चिप्स और बिस्कुट से भरे कार्टूनों को यहां पर लाया गया था और इसे मजदूरों के बीच बांटने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले वहां पर इसको लेकर लूट मच गई। हालांकि इस पूरी घटना पर प्रशासन का कोई बयान भी सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : तो राहत पैकेज का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे UP के असंगठित मजदूर !
यह भी पढ़ें : यूरोप : कमजोर हुआ कोरोना तो लॉकडाउन में ढ़ील बढ़ी
यह भी पढ़ें : चीन से अमरीकी कंपनियों की घर बुलाने की कोशिश शुरु
सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान जीआरपी, आरपीएफऔर रेल अधिकारियों के मौजूद होने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना पहले से ज्यादा खतरनाक है और ये कब खत्म होगा ये किसी को नहीं पता है। सरकार इसको रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर मजबूर है लेकिन इस दौरान गरीबों को हाल बेहाल हो गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
