स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में क्रिकेट को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे आदित्य वर्मा एमआरएफ पेस फाउडेंसन के चीफ सेंथिलनाथन से चेन्नई में खास मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक आदित्य वर्मा ने बिहार से भी तेज गेंदबाजों को यहां पर मौका मिले इसके लिए उन्होंने सेंथिलनाथन से मदद की अपील की है। इस अवसर पर आदित्य वर्मा बिहार के उभरते तेज गेंदबाजो को लेकर सेंथिलनाथन से लम्बी चर्चा की है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि सेंथिलनाथन ने हमसे वायदा किया है कि जिस तरह से पिछले साल तेज रफ्तार के गेंदबाजो के खोज के लिए झारखंड मेें एमआरएफ ने एक सप्ताह के लिए शिविर लगाया था उसी तरह आप से बात कर बिहार के उभरते हुए तेज रफ्तार के गेंदबाजो के खोज के लिए बिहार मे भी एमआरएफ शिविर लगाने पर विचार कर सकता है।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार के तारणहार बने दिग्विजय
मैने विशेष रूप से सेंथिल से आग्रह किया कि जल्द से जल्द बिहार मे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजो के खोज के लिए शिविर लगा कर यह नेक काम करने की योजना बनाए ।
ये भी पढ़े: योगी ने होली पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश
जैसा की सभी को पता है कि भविष्य के तेज गेंदबाजी की फौज भारतीय क्रिकेट के लिए कई सालो से एमआरएफ तैयार करने का काम कर रहा है डेनिस लिली, ग्लेन मैकगराथ जैसे विश्व के पूर्व महान तेज गेंदबाज समय समय पर यहां आ कर एमआरएफ मे कोचिंग ले रहे उभरते तेज गेंदबाज को कोचिंग देने का काम करते है। जहीर खान के अलावे अनेक नाम है जो एमआरएफ से निकल कर भविष्य मे भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेले है।