स्पेशल डेस्क
बिलासपुर। 77 साल के रिटायर्ड अफसर की पत्नी की मौत बहुत पहले हो चुकी थी लेकिन अकेले जीवन उनसे गुजारा नहीं जा रहा था। ऐसे में अपने अकेलापन को दूर करने के लिए उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला तब भारी पड़ गया जब लुटेरी दुल्हन अपने साथ एक कार और 40 लाख रुपए ले कर हमेशा के लिए गायब गई है।
यह भी पढ़ें : मूडीज ने घटाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, कहा- बीते दो साल…
पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जा रहा है। सरकंडा निवासी एमएल पस्टारिया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में नौकरी करते थे और इसके बाद वो यहां से रिटायर्ड हो गए लेकिन उनकी पत्नी की मौत की वजह से उनका बुढ़ापा कट नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें : सुब्रमण्यम स्वामी ने की बापू के हत्या के नए सिरे से जांच की मांग
इस वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने विज्ञापन दिया। 45 वर्षीय महिला ने अपना नाम आशा शर्मा ने उनसे शादी करने के लिए हामी भर दी। 4 दिसंबर 2016 को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री विधवा एवं परित्यक्ता कन्यादान योजना के तहत दोनों की शादी हो गई।
यह भी पढ़ें : गांधी सबके फिर साबरमती आश्रम से दुराव क्यों !
कुछ दिन तक सबकुछ ठीक था। पत्नी बिलासपुर बंधवापारा में आकर कम समय के लिए रहती थी और फिर अपने घर लौट जाती थी लेकिन एक दिन उसने बिलासपुर में जमीन खरीदने की बात करके रिटायर्ड अफसर से रुपये की मांग कर डाली। इसी दौरान उसने करीब 40 लाख रुपए के साथ-साथ एक कार लेकर वहां से फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : तो क्या केजरीवाल फॉर्मूलें से नीतीश से लोहा ले पायेंगे पीके?
लुटेरी दुल्हन के बारे में रिटायर्ड अफसर ने पता किया तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस महिला ने करीब 10 अन्य लोगों के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
