न्यूज डेस्क
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन के हत्या मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चारों लोगों को गोरखपुर और रायबरेली से लखनऊ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जांच टीम गोरखपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ करेगी, जिसे रंजीत बच्चन का करीबी सहयोगी माना जाता था। बता दें कि बीते रविवार को हजरतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने रंजीत बच्चन (40) की गोली मारकर हत्या कर दी।

रंजीत सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान ग्लोब पार्क के पास बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। सिर में कई गोलियां लगने से रंजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके भाई भी गोली लगने से जख्मी हुए।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज हमलावर कंबल ओढ़े पीछे जाते देखा गया है। पहचान बताने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
