
जुबिली न्यूज़ डेस्क
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ओवैसी ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से वोट खरीदने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बहुत पैसा है, उन्हें रेट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि अब मेरी कीमत 2000 रुपये नहीं है।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की पींगें बढ़ाता मुफ्तखोरी का रिवाज
यह भी पढ़ें : RBI में निकली वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी
ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस में लोगों के पास बहुत पैसा है, उनसे लीजिए। बस मुझे वोट दीजिए। अगर वे आपको पैसा दे रहे हैं तो ले लें। मैं कांग्रेस को रेट बढ़ाने के लिए कहता हूं, मेरी कीमत केवल 2000 रुपये नहीं है. मेरा रेट इससे कहीं ज्यादा है।’
यह भी पढ़ें : सख्त होती सत्ता और देशभर में फैलता शाहीनबाग
यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ वाकई बीमार हैं?
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा पर कहा कि कल की घटना निंदनीय है। मैं सीएम से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं। मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें। मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
