
जुबिली बुंदेलखंड ब्यूरो
उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो कराने जा रही रही। वहीं सूबे के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है जो कि डिफेंस कॉरिडोर का हिस्सा है। लेकिन इसी बीच बुंदेलखंड के जनपद महोबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस एक्सप्रेस वे से जुड़े एक ठेकेदार का अपहरण हुआ है।
यह भी पढ़ें : सावधान ! सर्च करते हैं इस तरह के पोर्न वीडियो तो जाना पड़ेगा जेल
मामला दरअसल कुछ यूँ है कि राजस्थान का अपहृत ठेकेदार महोबा जिले के खरेला थाने में बरामद हुए हैं। एक हफ़्ते पूर्व राजस्थान से ठेकेदार के द्वारा भेजी गई लोकेशन से खरेला पुलिस ने सरकारी अस्पताल से ठेकेदार को बरामद किया है। खरेला पुलिस ने ठेकेदार को राजस्थान पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात पूरी तरह गलत है
मजे की बात ये है कि इस ठेकेदार का अपहरण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों द्वारा ही किया गया था। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता और अपहृत सब ठेकेदार हैं और उनके हिस्से में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 11 किलोमीटर पुनिया से राठ का निर्माण करने का जिम्मा है। जो अपहृत व्यक्ति है उसने अपने साथियों से निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर सवाल किए तो उसे बंधक बना लिया गया। अब सरकार और प्रशासन ही बताए की सच क्या है ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
