
जुबिली न्यूज़ डेस्क
सी-कार्बन्स संस्था की ओर से ‘पर्यावरण प्रदूषण-कारण और समाधान’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को आईआईएम स्थित केंद्रीय विद्यालय में किया गया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्रों व कई नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल के छात्रों को संबोधित किया।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश कुमार ने संस्था सी-कार्बन्स तथा अतिथियों स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण को जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक बताया।


कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ ध्रुवसेन सिंह ने कहा कि, पर्यावरण के तीन घटक वायुमंडल, जलमंडल और स्थलमंडल हैं। इनमें से कोई भी घटक प्रभावित होगा तो जीवन संभव नहीं है। इसलिए इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।

संस्था के अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब उपस्थित जन पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से इस पृथ्वी और मानवता की रक्षा करें।
यह भी पढ़ें : लोकसभा की सीटें बढ़ी तो किसे लाभ होगा ?
यह भी पढ़ें : यानी Yogi सरकार अल्पमत में है !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
