न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां के जिले कोर्ट में पेशी के लिए आए हत्या आरोपी की गोली मरकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी के दौरान तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया। इसमें दो आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया। उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस बीच जज ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। इसके बाद कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है।
बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था।
इन तीनों की पेशी मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में थी। यहां कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेर कर दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं। हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत हो गई है। जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

