न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। लेकिन मरने से पहले वो अपना जुर्म कुबूल कर गया। जहर पीकर थाने पहुंचे शख्स ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने की बात स्वीकार की। बयान देने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि खेरागढ़ थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले 29 नवंबर को खेरागढ़ गांव में 17 साल की लड़की गौरी का शव घर से एक किमी दूर प्राइमरी स्कूल के परिसर में पड़ा मिला था। गला रेत उसकी हत्या की गई थी।
ये भी पढ़े: नित्यानंद के आश्रम से गुम लड़की ने क्या शर्त रखी

घटना के बाद से पुलिस करीब 25 संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर चुकी थी, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी। गौरी के कथित प्रेमी हेत सिंह उर्फ छोटू पर भी पुलिस को शक था। कॉल डिटेल से पता चला था कि गौरी और हेत के बीच काफी देर तक बातचीत होती थी। इस वजह से पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी थी।
ये भी पढ़े: NASA को मिला चंद्रयान-2 का मलबा, तस्वीर में किया दावा
एसपी के अनुसार 22 वर्षीय हेत सिंह उर्फ छोटू उर्फ कमल मुरैना के छिछावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मरने से पहले शख्स ने किया ये खुलासा
एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया कि सोमवार रात हेत सिंह हाथ में एक बोतल लेकर खेरागढ़ थाने पहुंचा और जोर जोर से चीखने लगा कि मैंने गौरी की हत्या की है। पूछताछ में हेत सिंह ने कहा मेरी बहन की खेरागढ़ के गांव में ससुराल है। इसी गांव में गौरी रहती थी। हम एक दूसरे से बेईंतहा प्यार करते थे।
ये भी पढ़े: बिना जल्लाद के कैसे होगी निर्भया के दोषियों को फांसी
साथ जीने- मरने की कसम खाई थी। हमारी शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए हमने साथ मरने का फैसला किया था। लेकिन आखिरी समय पर गौरी अपने वादे से मुकर गई। मुझे शक था कि गौरी की जिंदगी में कोई और आ गया। इसलिए मैंने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मैं मथुरा रिश्तेदार के घर चला गया था।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					