Saturday - 6 January 2024 - 3:17 PM

अमित शाह ने क्यों कहा- ‘मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

जुबिली न्यूज़ डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड के चतरा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया कि उसे सुनकर थोड़ी देर के लिए पार्टी के नेता सकते में आ गए। दरअसल अमित शाह रैली में पहुंची भीड़ को देखकर कुछ खफा नजर आए।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये 10-15 हजार लोगों से हम जीत लेंगे क्या, मुझे भी गणित आता है, मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ, आपको एक रास्ता बताता हूं, आप करेंगे क्या, सब लोग हाथ में मोबाइल उठाकर अपने 25-25 परिजनों को फोन करो और कमल के निशान पर वोट डालने की अपील करो।’

बता दें कि बीजेपी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है। जिसके लिए शाह ने भीड़ से 25-25 लोगों को फोन मिलाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, आवेदन के लिए बचे हैं 2 दिन

कांग्रेस पर बोला हमला

अमित शाह ने कहा कि झारखंड ने पहले की सरकारों के कार्यकाल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार देखे हैं लेकिन राज्य में रघुबर दास सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

झारखंड के चुनाव में आज एक ओर बीजेपी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास के लिए काम करती है। तो दूसरी ओर कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा झारखंड को कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हेमंत बाबू (सोरेन) से पूछना चाहूंगा कि जब झारखंड के युवा अलग राज्य के लिये लड़ाई लड़ रहे थे तब कांग्रेस का रुख क्या था।’’ गृह मंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और रघुबर दास सरकार ने झारखंड में नक्सलवाद को जमीन से 20 फुट भीतर दफना दिया है।

यह भी पढ़ें : नौकरी नहीं मिली तो बन गए RTO, करने लगा वसूली…

यह भी पढ़ें : तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बनाएंगे अपनी पार्टी

यह भी पढ़ें : ‘क्या मैं ‘रंगा-बिल्ला’ जैसा अपराधी हूं’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com