न्यूज़ डेस्क
फिल्म गोल्ड से सुर्ख़ियों में आने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय थाईलैंड में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही है। उन्होंने अपने हॉलिडे की हॉट तस्वीरें अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में मौनी पिंक बिकनी पहने हुए नजर आ रही है जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया में छाई इन तस्वीरों में मौनी बीच पर बैठे हुए धूप सकती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा उनका बोल्ड लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

उनकी इस तस्वीरों से इस बात का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने हॉलिडे को खुलकर एन्जॉय कर रही है।

मौनी ने एकता कपूर के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दो सहेलियां, देवो के देव महादेव, कस्तूरी और जुनून ऐसी नफरत तो कैसा इश्क जैसे कार्यक्रम में काम किया था। लेकिन 2015 में धारावाहिक नागिन ने उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई।

वहीं, बड़े पर्दे की बात करें तो साल 2004 में मौनी ने रन फिल्म में काम किया। 2011 में हीरो हिटलर इन लव में नजर आईं। लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने उन्हें सोहरत दिलाई।

इसके अलावा अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो मौनी जल्द ही फिल्म मेड इन चाइना, मुगल और ब्रह्मास्त्र में काम करती नजर आने वाली है।



Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
