जुबिली पोस्ट ब्यूरो
आजमगढ़। भले ही योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। रोज सामने आ रही रेप की घटनाएं चीख- चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है। यहां स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ जीप सवार युवकों ने अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया।
ये भी पढ़े: आलीशान होटल में होता था सेक्स का गंदा खेल, खुलासा हुआ तो…

ये भी पढ़े: 450 नई शाखाएं खोलेगा ये बैंक, 3500 कर्मचारियों को मिलेगी नौकरी
पुलिस के मुताबिक, शिकायत में बताया गया है कि सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शनिवार को स्कूल गई थी। छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रही थी कि सुनसान रास्ते में एक जीप में सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर वाहन में उससे सामूहिक बलात्कार किया।
शिकायत के अनुसार घटना के बाद आरोपी बेहोश छात्रा को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित छात्रा घर पहुंची और परिजनों को सब कुछ बताया।
ये भी पढ़े: पीओके तो लड़कर ही मिलेगा
परिजनों ने थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों सिकंदर हरिजन और ऋषि को कौरागहनी गांव के पास से देर शाम गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
