जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात पति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर अपने 7 वर्षीय पुत्र को लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
बुधवार को सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर मकान मालकिन ने कमरे के पास जाकर आवाज दी। अंदर से जवाब न आने पर उन्होंने दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर महिला का शव पड़ा था। उन्होंने पड़ोसियों को और पुलिस को सूचना दी। हत्या की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
ये भी पढ़े: जयपुर में धारा 144 लागू, 9 पुलिस कर्मियों समेत 24 घायल

ये भी पढ़े: ‘ जम्मू-कश्मीर के लोगों को राष्ट्रवाद की भावना से जोड़ेगी आरएसएस’
पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा के अनुसार अजय पोरवाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी नीतू (30) के साथ मोहल्ला इंदिरा नगर में राम जानकी के घर पर किराये से रहता था। उसने बीती देर रात पत्नी नीतू की हत्या की और अपने बेटे को लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पड़ोसियों ने पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहने की जानकारी पुलिस को दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
