न्यूज डेस्क
सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। वह किसी राजनीतिक विवाद की वजह से नहीं बल्कि अपने पिता धर्मेंद्र द्वारा उनको दी गई नसीहत की वजह चर्चा में हैं।
अभिनेता धर्मेंद्र का एक ट्वीट सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने सांसद बेटे को ट्वीट में अजीब और अप्रत्याशित नसीहत दी। धर्मेंद्र ने सनी के लिए लिखा, भगवंत मान से सीखो। सांसद मान भारत माता की सेवा कर रहे हैं और उन्हें उन पर बहुत मान है।
धर्मेंद्र के इस ट्वीट के बाद लोग सनी के काम पर सवाल उठाने लगे साथ ही धर्मेंद्र की बतौर भाजपा नेता किसी विपक्ष के नेता की तारीफ को भी सराहा। लेकिन भारी संख्या में यूजर्स सनी देयोल के हक में आ गए।

एक यूजर्स ने धर्मेंद्र से पूछा कि आखिर भगवंत मान ने ऐसा क्या किया है जो सनी नहीं कर पाए? इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि मान ने अपना करोड़ों का फिल्मी करियर त्याग दिया है। इसी सराहना और आलोचना के बीच धर्मेंद्र का ट्वीट जब कुछ ही घंटों में ट्रोल होने लगा तो उन्होंने दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया से शिक्षक बनाए दूरी नहीं तो जा सकती है नौकरी
उनके ऐसा करते ही यूजर्स भड़क गए। जो कुछ समय पहले धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने कोसना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा-‘अब धर्मेंद्र जी भी नेताओं की तरह व्यवहार करने लगे हैं।’
क्या है मामला
दरअसल एक यूजर ने सनी देओल की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी जिसमें वे एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने सनी के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है डैशिंग। इसी तस्वीर का जवाब देते हुए धमेंद्र ने सनी को सलाह दी कि वे संगरूर के सांसद भगवंत मान से कुछ सीखें।
Hey guys…… Latest picture click Mumbai Airport looking so Dashing 👌👌❤❤ @aapkadharam @iamsunnydeol @thedeol @imkarandeol @AryamanDeol pic.twitter.com/exbrb7sr0e
— Sunny Takhar (@iamSunnyTakhar) July 3, 2019
धमेंद्र ने ट्वीट किया-‘सनी, मेरे बेटे, कोशिश करो कि संगरूर के सांसद भगवंत सिंह मान जो कि मेरे बेटे जैसा है, उससे कुछ सीखो। भारत मां की सेवा करने के लिए क्या त्याग किया है.. जीते रहो…मान। बहुत बहुत मान है मुझे आप पर…।’
यह भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूलों में बच्चे करेंगे कान पकड़कर उठक-बैठक
धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस ट्वीट को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया और एक विपक्षी नेता के प्रति भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र की सोच को भी सराहा। आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने भी उनकी इस पोस्ट को खूब री-ट्वीट किया। साथ ही लिखा- चलो भाजपा में कोई तो है जो मान के कामों की तारीफ कर रहा है।
क्यों छिड़ी बहस
धर्मेंद्र का यह ट्वीट इसलिए भी ट्रोल हो रहा है क्योंकि सनी देयोल की तरह ही भगवंत मान भी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। 2011 में राजनीति में आने के बाद मान ने फिल्मी कॅरियर को छोड़ दिया था। मान अकसर कहते भी हैं कि उन्होंने देशसेवा के लिए अपने परिवार व पेशे का त्याग किया।
यह भी पढ़ें : एनपीए संकट के लिए पूर्व गर्वनर ने किसको ठहराया जिम्मेदार
अब जबकि सनी देयोल सांसद बने हैं तो उन्होंने अपनी जगह फिल्म प्रोड्यूसर गुरप्रीत सिंह को गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया और खुद मुंबई चले गए। इस पर खूब विवाद हुआ और सनी देयोल विपक्षी नेताओं व लोगों के निशाने पर आ गए।
विवाद बढ़ने पर सनी देयोल ने सफाई दी और कहा कि गुरप्रीत उनके प्रतिनिधि नहीं गुरदासपुर क्षेत्र में उनके पीए के तौर पर काम करेंगे। वह उनकी ( सनी देयोल) गैरहाजिरी में गुरदासपुर का काम देखेगा।
अब धर्मेंद्र का यह ट्वीट सनी के लिए फिल्मी करियर को छोड़ने का इशारा है या कुछ और, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उनके इस ट्वीट ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

